Thursday, May 12, 2011

हाइकु क्या है-01

" बाशो के अनुसार  हाइकु दैनिक जीवन में अनुभूत सत्य की अभिव्यक्ति है, पर वह सत्य एक विराट सत्य का अंश होना चाहिए। हाइकु सम्पूर्ण कविता नहीं है, वह विराट सत्य की ओर इंगित करने वाली सांकेतिक अभिव्यक्ति है। शब्द-संयम हाइकु की अनिवार्यता है, इसके साथ ही भाव संयम भी। "

- प्रोफेसर डा० सत्यभूषण वर्मा
"जापानी कविताएँ"
पृष्ठ- 23

0 Comments:

Post a Comment

<< Home